Rajasthan Police Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट अपडेट यहां से चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Police Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा सितंबर माह की 13 और 14 तारीख को सफलतापूर्वक संपन्न करायी गई। यह परीक्षा कुल तीन पारियों में आयोजित की गयी थी, जिसमें पहली पारी 13 सितंबर को तथा शेष दो पारियां 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुईं। इस भर्ती परीक्षा में कुल 3.76 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया, जबकि आवेदन पत्र 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किये थे।

राजस्थान पुलिस विभाग में कुल 10000 कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति हेतु यह परीक्षा आयोजित की गयी है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से आरंभ होकर 25 मई 2025 तक जारी रही थी। परीक्षा के आयोजन के पश्चात 17 सितंबर को आधिकारिक उत्तर कुंजी प्रकाशित कर दी गयी, जिस पर अभ्यर्थियों से 21 से 23 सितंबर 2025 के मध्य आपत्तियां आमंत्रित की गयीं।

Rajasthan Police Constable Result 2025
Rajasthan Police Constable Result 2025

Rajasthan Police Constable Result 2025 Release Date

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अब परिणाम की प्रतीक्षा में हैं ताकि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी उचित ढंग से कर सकें। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम दीपावली पर्व से पूर्व घोषित किये जाने की प्रबल संभावना है। माना जा रहा है कि परिणाम 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर 2025 के मध्य राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें। परिणाम घोषित होने पर अभ्यर्थी अपने रोल नंबर तथा जन्म तिथि के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।

Rajasthan Police Constable Result 2025 (उत्तीर्णता के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक)

लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों को निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक अर्जित करना आवश्यक होगा। वहीं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 36 प्रतिशत निर्धारित की गयी है।

भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार 5 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जायेगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पांच गुना अनुपात में, अर्थात लगभग 50000 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

How To Check Rajasthan Police Constable Result 2025

परिणाम घोषित होने के उपरांत अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकेंगे:

सर्वप्रथम राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। मुख्य पृष्ठ पर परिणाम विकल्प का चयन करें। इसके पश्चात राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें। अब अपने जिले अथवा बटालियन या यूनिट के परिणाम का लिंक चुनें। इससे परिणाम की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगी।

अभ्यर्थी अपना रोल नंबर खोजकर परिणाम की स्थिति जान सकते हैं तथा भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं। परिणाम में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, प्राप्तांक तथा उत्तीर्णता की स्थिति स्पष्ट रूप से अंकित होगी।

Rajasthan Police Constable Result 2025 Link

अभ्यर्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि परिणाम केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रकाशित किया जायेगा। किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी भ्रामक हो सकती है। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि एवं स्थान की जानकारी परिणाम घोषणा के साथ अथवा कुछ समय पश्चात प्रदान की जायेगी। सभी सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Rajasthan Police Constable Result 2025 Release DatePossible in October
Rajasthan Police Constable Result 2025Update Soon
Official Websitepolice.rajasthan.gov.in

Leave a Comment