Vacancy

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment

पंचायत कार्यपालक 112000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू योग्यता 10वीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment पंचायत कार्यपालक पदों पर भर्ती

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment पंचायत कार्यपालक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं।

यह नोटिफिकेशन जन स्वास्थ्य सहायता अभियान की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पंचायत कार्यपालक के 112000 पदों को भरा जाएगा।

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थियों  का चयन बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी के बारे में आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित विस्तृत जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment आवेदन करने की तिथियां

पंचायत कार्यपालक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल से 4 जून 2024 से भरे जाएंगे।

इस भर्ती के लिए पहले पर मेधा सूची 7 जून 2024 को जारी की जाएगी एवं अंतिम मेरिट लिस्ट 10 जून 2024 को जारी की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपना आवेदन फॉर्म भरकर संपूर्ण कर लेवें।

क्योंकि निर्धारित की गई समय सीमा समाप्त होने के पश्चात किसी भी प्रकार का आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment आयु सीमा

पंचायत कार्यपालक पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं।

आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी।

सरकारी नियमानुसा आरक्षित वर्ग की अभिव्यक्तियों को आयु सीमा में विशेष प्रकार की छूट दी जाएगी।

इसलिए अभ्यर्थी आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए आवेदन फार्म के साथ किसी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र अवश्य अपलोड करें।

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment शैक्षणिक योग्यता

पंचायत कार्यपालक पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में उपलब्ध करवा दी गई है।

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment आवेदन शुल्क

पंचायत कार्यपालक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 260 रुपए रखा गया है।

यह आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए एक समान रखा गया है।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।

Panchayat Executive 1 Lakh Recruitment ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद जॉब एंड करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दिए गए वैकेंसी के नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर स्टेप बाय स्टेप चेक करें।
  • इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • मांगी गई संपूर्ण जानकारी सही-सही भरे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म संपूर्ण तरीके से भर लेने के पश्चात सबमिट करें।

Important Links

Official Notification:- Click Here

Apply Online:- Click Here

Team Indiagovthelp:- Click Here

27 Comments

  1. M.r Dharmendra Choudhari
    Village tetua atri Gila gaya bihar
    Colificsion tenth pass
    Category sc
    M.n.9500749821
    Pin code 823311

  2. joining कब दी जाती है मेरा सिलेक्शन कब का किया है joining नहीं दी अभी तक

  3. मेरा फार्म भर गया है लिस्ट जारी कब होगी

  4. पंचायत कार्यपालक पद किस ग्रेड का है।

    1. ये भर्ती फर्जी है. फर्जी वेबसाईट से की जा रही है. न किसी को भर्ती किया जायेगा. न लिस्ट जारी होगी. सिर्फ आवेदन करके पैसे कमाए जा रहे हैं. और जिस जिस वेबसाईट पर आवेदन का नोटिफिकेशन दिया जा रहा है वह सब दलाल हैं. 😜

  5. मौसमी मीना ग्राम पंचायत पाडली BA pass पॉलिटेक्निक आरएससीआईटी कोर्स 6जून2024

  6. Village _Bariwa,dirstate_Madhubabi,tani_Madhupar,State_Bihar, pincode _847308, Mobile number _9172560424

  7. Jagannath Nayak
    At – Saradanga
    Po- Mirzapur
    Via – Ada
    Dist – Balasore
    Pin – 756134
    Caste – OBC
    10th Total Results – 481
    12th Total Results – 499
    +3 first class in English Honours

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button