District Court Peon 21 Recruitment 2024
जिला एवं सत्र न्यायालय चपरासी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
District Court Peon 21 Recruitment जिला कोर्ट चपरासी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती
District Court Peon 21 Recruitment जिला एवं सत्र न्यायालय में नवीनतम वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
यह नोटिफिकेशन जिला कोर्ट नूह की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोसेस सर्वर चपरासी एवं स्वीपर के पदों को भरा जाएगा।
इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से मांगे गए हैं।
वैकेंसी के बारे में आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित विस्तृत जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।
District Court Peon 21 Recruitment आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां
जिला कोर्ट चपरासी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं।
आवेदन फार्म 15 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक भरे जाएंगे।
इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर अपना आवेदन फार्म सम्पूर्ण कर लेवें।
क्योंकि निर्धारित की गई समय सीमा समाप्त होने के पश्चात संबंधित जिला कोर्ट द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
District Court Peon 21 Recruitment आयु सीमा
जिला कोर्ट चपरासी से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थियों हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है।
जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है।
आयु की गणना वैकेंसी के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इसलिए आवेदन कर्ता आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए आवेदन फार्म के साथ आयु सीमा से संबंधित कोई उचित दस्तावेज जैसे बोर्ड कक्षा की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र अवश्य भेजें।
District Court Peon 21 Recruitment आवेदन शुल्क
जिला कोर्ट में चपरासी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।
क्योंकि जिला कोर्ट नूह द्वारा इस भर्ती का आयोजन पूर्ण रूप से नि:शुल्क आवेदन के साथ आयोजित किया जा रहा है।
इसके अलावा अधिक जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।
District Court Peon 21 Recruitment शैक्षणिक योग्यता
जिला एवं सत्र न्यायालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित रखी गई है :-
- प्रोसेस सर्वर :- मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास।
- चपरासी :- मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं पास।
- स्वीपर :- हस्ताक्षर करने में सक्षम।
District Court Peon 21 Recruitment चयन प्रक्रिया
जिला कोर्ट में विभिन्न पदों पर भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा :-
- साक्षात्कार
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल परीक्षण
District Court Peon 21 Recruitment आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?
- अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज पर नोटिस के ऑप्शन पर क्लिक कर रिक्रूटमेंट के सेक्शन का चयन करें।
- दिए गए वैकेंसी के नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर संपूर्ण जानकारी चेक करें।
- इसके पश्चात नोटिफिकेशन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकलवाए।
- मांगी गई संपूर्ण जानकारी आवेदन फार्म में सही सही भरें एवं आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म संपूर्ण तरीके से भर लेने के पश्चात अंतिम तिथि से पूर्व निर्धारित किए गए एड्रेस पर भेज देवें।
Important Links
Official Website:- Click Here
Short Notice:- Click Here
Application Form:-Click Here
Team Indiagovthelp:- Click Here
Main kirae mein rahata hun main bahut pareshan hun main shaadi ho chuka hai mera ek baccha hai Jo ek Mahina hua hai aaya mere ko job chahie sar pleas
Mujhe. Bhi job chahiye sir
सर मैं आठवीं पास हूं मुझे जॉब की जरूरत है सर प्लीज आपकी कृपा हो तो मुझे जवाब दे दीजिए
Mai bargawan se hu 12 th pass hu mujhe bhi koi kam dilaiye sir plz
Sir mene 10th or 12th or diploma kr rakha hai mujhe job ki arjent jarurat hai sir mughe job dila do to apki bahut kripa hogi sir please
Name. Mahesh
Mob. No. 7505814282
shivendrakumar7060@gmail.com
Sir/ mam Maine 9th Tak padhai ki hai mere ghar ki halat gharab hai meri mammy dusron ke gharo main kaam karti hai aor mere papa koi kaam nahi karte hai wo harsa ghar main rahte hain hum 4bhai bahan hai bahan ki Saadi ho gai hai aor mere bade bhai ka opration hua hai wo hamesha bimaar rahata hai bahut halat gharab hai mere ghar ki mujhe noukari ki shakt jarurat hai please mujhe ye noukari de do please sir thank you